नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। भोजपुर की एक महिला का स्थानीय महावीर टोला के एक निजी क्लिनिक में गर्भपात करने के दौरान छोटी आंत तथा बच्चेदानी के कट जाने का मामला प्रकाश आया था जिसका इलाज सदर अस्पताल के महिला वार्ड में चल रहा था। विगत 14 दिनों तक चले इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
बताया जाता है कि पीड़िता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुन्धुआ गांव निवासी इंद्रजीत कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी (22) है। इस घटना के बाद परिजनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। घटना के संबंध में पति इंद्रजीत कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को ज्योति शौच के लिए जा रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसल गया था। वह साढ़े तीन माह की गर्भवती थी। इस वजह से महिला को पेट में दर्द होने की शिकायत होने पर 28 अक्टूबर को गांव के एक कंपाउंडर द्वारा शहर के महावीर टोला स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाने की सलाह पर लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को अबॉर्शन की सलाह दी थी।
परिजनों के अनुसार बताया गया कि छोटी आंत कट जाने के कारण पीड़ित महिला को खाने में तकलीफ थी। मौत की खबर सुनते ही निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर एवं कंपाउंडर दोनों फरार है। यह देख परिजनों ने महावीर टोला स्थित क्लिनिक के पास सड़क जाम कर डॉक्टर, सहायकों एवं अपने गांव झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझा–बुझाकर कर जाम हटवाया गया।