नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा जिला शाखा औरंगाबाद की एक बैठक शहर के कर्मा रोड स्थित एस एस रिसोर्ट में की गई। बैठक में 23 अगस्त को होने वाला बाबा गणिनाथ पूजन उत्सव एवं सम्मेलन हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष विनय प्रसाद गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस बार बड़े ही धूमधाम से बाबा गणिनाथ का पूजन उत्सव सह सम्मेलन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहर के कर्मा रोड भास्कर नगर स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
मौके पर उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, जोगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव विक्रम प्रसाद गुप्ता, महामंत्री रामस्वरूप साव, रंजीत प्रसाद गुप्ता, ओम गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल प्रसाद गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, उप मीडिया प्रभारी दीपक कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।