नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर। जगदीशपुर प्रखंड के देवटोला में पहलवानों के बीच दंगल हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश व बिहार के अलग अलग प्रांतों के नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का मुख्य मुकाबला क्रमशः देवटोला के भरत पहलवान व बलिया के अमन पहलवान, कैमूर के दीपक व यूपी चंदौली के मृत्युंजय, रोहतास के करगहर के मोहन पहलवान व बिहिया के रामानंद, सत्येंद्र पहलवान कैमूर व चंदौली के बाघा पहलवान, कैमूर के रियासत टाइगर व मिर्जापुर के अनुज, जम्मू के नागेंद्र पहलवान व आरा के राजेश पहलवान के बीच शानदार मुकाबला हुआ। पहलवानों के कला कौशल और दांव पेंच देख दर्शक रोमांचित हो उठे।
अंतिम व मुख्य मुकाबला 25000 के लिए मुगलसराय के रेलवे अखाड़ा के प्रख्यात पहलवान दीपक और बिहार केसरी के नाम से प्रख्यात कैमूर जिले के सत्येंद्र पहलवान के बीच हुआ। निर्धारित समय 6 मिनट के कुश्ती के दांव पेंच के बाद निर्णायक समिति ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया। हरेक जोड़ी के पहलवानों पर अलग अलग इनाम की राशि रखी गई थी। विजेताओं को इनाम की राशि व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।
दंगल की अध्यक्षता दीनानाथ सिंह और संचालन जीतन गिरी ने किया। प्रख्यात विदेशी पहलवान ने रेफरी की जिम्मेदारी निभाई।इससे पहले दंगल का शुभारंभ विधायक राम विशुन सिंह लोहिया व आरा के पूर्व मेयर रहे सुनील कुमार यादव ने संयुक्त तरीके से किया। मैच में एंकरिंग दीपक यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक भाई दिनेश, पश्चिमी मुखिया उमेश सिंह कुशवाहा, समाजसेवी मुन्ना यादव, वीरेंद्र सम्राट, विश्वकर्मा यादव, घने लाल यादव, अजय यादव, संजय यादव समेत अन्य प्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे।
वक्ताओं ने पुराने परंपरा व धरोहर को जीवंत रखने के लिए देवटोला के श्री कृष्ण पूजा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में राधामोहन सिंह, ओमप्रकाश यादव, जय किशोर यादव, गोपाल यादव, नीतीश यादव, राहुल राज, मुकेश यादव, ब्रिज किशोर, जियालाल सिंह, जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, राधाकिशुन सहित देवटोला के ग्रामीणों का अहम योगदान रहा।