नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी हैं, जहां तकरीबन 26 लाख की विदेशी शराब को जप्त किया गया है।दरअसल मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुनपुन थाना अंतर्गत कामेश्वर चौक के पास एक डाक पार्सल वैन की तलाशी ली गई, जिसमें से 199 कार्टून विदेशी शराब जिसमें कुल मात्रा 1791 लीटर बरामद किया गया, साथ में चालक सहित एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि यह डाक पार्सल का वैन जहानाबाद से पटना जा रहे थे और यह शराब जहानाबाद से ही लोड किया गया है और इसे पटना डिलीवरी करनी थी, बड़े पैमाने पर यह शराब की खेप डाक पार्सल वैन में छुपा कर ले जा रहे थे, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इसे जप्त कर लिया गया है, दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई हैं, जिसमें एक डाक पार्सल वैन का चालक श्याम कुमार पिता लाल बहादुर सिंह इब्राहिमपुर भगवानगंज और दूसरा शैलेश कुमार पिता जगदीश सिंह खैनियाचक भगवानगंज का रहने वाला है जो मसौढ़ी में इसके साथ हो गया था।
बहरहाल 199 कार्टून विदेशी इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब की मार्केट में तकरीबन 26 लाख 80 हजार 500 कीमत बताई जा रही है। शराब की बड़ी खेप की बरामदगी पर शराब माफियाओं में हड़कंप मची है।