नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद जिला में स्थित जिला स्तरीय बुनियाद केन्द्र बारुण में 10 और अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र हसपुरा में 17 सहित कुल 27 योग्य दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) अंतर्गत बैटरी चालित ट्राइसाइकल का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि सम्बल योजना अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनका चलंत दिव्यांगता 60% या उससे ज्यादा हो, वार्षिक आय 2 लाख से कम हो तथा शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार हेतु घर से 3 किलोमीटर से ज्यादा की दुरी तय करना पड़ता हो, वह बैटरी चालित ट्राइसाइकल का लाभ ले सकते है।
इसके लिए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट पर बैटरी चालित ट्राइसाइकल के आवेदन के लिए दिए गए लिंक (https://online.bih.nic.in/swf/swftc/) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग औरंगाबाद कार्यालय, बुनियाद केंद्र बारुण एवं हसपुरा अथवा अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।