नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप बहुजन समाज पार्टी के द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना आयोजित किया गया। इसमें नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीते दिनों 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का विरोध किया और हत्यारोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की।
जिला परिषद सदस्य विकास कुमार ने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना का निंदा करता हूं। पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं। उन्होंने कहा कि आज बहुजन समाज के लोग चुप रहेंगे तो भविष्य में न्याय की अपेक्षा न रखें। ऐसी घटनाएं आगे भी घटित होगी और आप अकेले कुछ नहीं कर पाएंगे। संगठित होकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़े। क्योंकि इसमें पुलिस प्रशासन की भी मनसा ठीक नहीं है, क्योंकि अब तक मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया है। मूल रिपोर्ट को बदलने की साज़िश रची जा रही है। इनकी मनसा कही से मृतका के परिजनों को सुरक्षा मुहैया करवाना नहीं है। घटना के बाद से मृतका का परिवार भय के माहौल में जी रहा है। इस दौरान कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख पीड़ित परिजनों से मिल चुके हैं, लेकिन केवल खानापूर्ति की गई।
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को आर-पार की लड़ाई होगी। जब तक न्याय नहीं मिलेगा। हमलोग समाहरणालय के समीप बैठे रहेंगे। आज बिहार सरकार को दलितों पर अत्याचार से कोई सरोकार नहीं है। यदि आज बाबा साहब डॉ अंबेडकर द्वारा दिया हुआ संविधान हमारे पास नहीं होता है तो हमें अपने ऊपर अत्याचार का विरोध करने और न्याय मांगने का अधिकार नहीं होता। लेकिन बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है। एक तरह से उनका अपमान हुआ है।
धरना में बड़ी संख्या बसपा के कार्यकर्ता व महिला तथा पुरुष मौजूद रहे।