अर्चना चन्द्र की अगुवाई में बारून-नबीनगर में जनसुराज की तैयारियां तेज
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बारून (औरंगाबाद)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बारून-नबीनगर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच जनसुराज से संभावित उम्मीदवार अर्चना चन्द्र ने अपने प्रभावशाली जनसंपर्क अभियान और जमीनी जुड़ाव के जरिए स्थानीय राजनीति में नई ऊर्जा भर दी है। अर्चना चन्द्र के नेतृत्व में जनसुराज की गतिविधियां न केवल तेज़ हुई हैं, बल्कि युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों में इसका असर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा के तहत 29 जुलाई को सिरिस हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की एक बड़ी जनसभा आयोजित की जा रही है। इस जनसभा की तैयारियों में अर्चना चन्द्र और उनकी टीम पूरी ताक़त से जुटी हुई है।
अर्चना चन्द्र ने बताया कि यह सभा ऐतिहासिक होगी, जिसमें बीस हज़ार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की सोच और जनहित के मुद्दों को लेकर उनकी स्पष्टता लोगों को आकर्षित कर रही है। रविवार को जनसुराज में बारून-नबीनगर क्षेत्र से बीस से अधिक युवाओं ने शामिल होकर इस अभियान को और मजबूती प्रदान की। इन युवाओं को जनसुराज की प्राथमिक सदस्यता अर्चना चन्द्र द्वारा दिलाई गई। उन्होंने कहा कि ये युवा प्रशांत किशोर की विचारधारा और समाज के प्रति उनके समर्पण से प्रेरित होकर आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं।
अर्चना चन्द्र ने कहा कि बारुण-नवीनगर क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या आज भी बेरोजगारी है। जबकि इस क्षेत्र में दो-दो बिजली परियोजनाएं लगी हैं, फिर भी स्थानीय लोगों को स्थायी रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं तो स्थापित हुईं, लेकिन वादों के मुताबिक लाभ लोगों तक नहीं पहुंचा। गांवों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ़ छला है, जबकि जनसुराज का मक़सद लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाना है।
जनसभा की तैयारी के दौरान जनसुराज में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दामोदर दास गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद छोटू, संतोष कुमार, मोहम्मद भोला, रिंकू कुमार, आनंद कुमार, मोहित कुमार, सोनू कुमार, अनिल गोस्वामी, राजू कुमार, प्रीतम गुप्ता, रामपुकार सिंह, शेर मोहम्मद अंसारी, गोलू कुमार, बबली कुमार, अनिल गोस्वामी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनसुराज के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पासवान, प्रवक्ता सुशील गुप्ता, योगेंद्र पासवान समेत कई कार्यकर्ताओं ने सभा की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सभा के दौरान प्रशांत किशोर औरंगाबाद जिले के समग्र विकास को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे। अर्चना चन्द्र ने लोगों से अपील की है कि वे 29 जुलाई को सिरिस हाई स्कूल मैदान पहुंचे और बदलाव की इस ऐतिहासिक यात्रा में सहभागी बनें।