नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जम्होर के श्री राम प्रज्ञा मंडल के प्रांगण में दहेज रहित सामूहिक विवाह के आयोजन के निमित एक बैठक की गई। श्री राम प्रज्ञा मंडल के अध्यक्ष नवनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 3 फरवरी 2025 को 11 जोड़ों का दहेज रहित निःशुल्क सामूहिक विवाह भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक समिति गठित की गई जिसमें अध्यक्ष नवनीत कुमार, उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, उपसचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष आनंदी कुमार एवं उपेंद्र कुमार गुप्ता को बनाया गया। संयोजक बेनी पासवान, सह संयोजक राम पुकार ओझा, अजीत मालाकार बनाए गए। कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक दीपचंद गुप्ता, सह व्यवस्थापक अमन गुप्ता, संरक्षक समाजसेवी ऋषि शेखर को बनाया गया।
जोर-शोर से तैयारी को मूर्त रूप देने वास्ते सभी सदस्य संकल्पित हुए एवं एक सप्ताह के भीतर तैयारी से संबंधित अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। चिन्हित जगह पर होर्डिंग लगाई जाएगी। औरंगाबाद जिले में दहेज रहित सामूहिक विवाह के प्रचार–प्रसार करने एवं आयोजन करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक साल के भीतर जितने भी व्यक्ति दहेज रहित आदर्श विवाह किए हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।