घोषी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के छोटकी बभनपुरा गांव में गुरुवार को पईन में डुबकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा सुनील दास का तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार बताया जाता है।
बताया जाता है कि मृतक बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था। इस दौरान खेलते-खेलते पास के पइन के पास चला गया जहां अचानक बच्चे का पैर फिसलने से वह पईन में गिर गया। इसके बाद बच्चे को न देखकर उसके स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन करने के दौरान मृतक बच्चा पास के पईन में गिरा हुआ मिला।
आनन फानन में उसे ईलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में पहुंच कर मृतक बच्चा के शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। मृतक के स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।