नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। शहर के राजाबाजार इलाके के भागीरथ बिगहा मोहल्ला में करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय पंकज कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और मातम का माहौल छा गया।
जानकारी के अनुसार, पंकज अपने घर के बाहर दलान में किसी काम से गया था। इसी दौरान अचानक पंकज बिजली के करंट की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि बिजली का करंट लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान युवक के चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों के चीत्कार से हर व्यक्ति का आंख नम हो जा रहा था। युवक के मौत कब हुई इस पर चिकित्सकों का कहना था कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी तथा उसे मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। हालाकि घटना के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।