रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन की बड़ी कामयाबी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन को गाड़ी संख्या-12312 डाउन से पक्षियों की तस्करी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर निरीक्षक रामविलास राम, उप निरीक्षक कुमार गौरव, सहायक उप निरीक्षक हरे राम कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार पासवान, आरक्षी अभिमन्यु सिंह आरक्षी अंगद कुमार तिवारी एवं आरक्षी सर्वोदय पासवान की एक टीम के द्वारा चेक किया गया।
इस दौरान उक्त ट्रेन के कोच संख्या-S7 के शौचालय से एक व्यक्ति को संदिग्धावस्था में प्लास्टिक के तीन बड़े-बड़े झोलों को साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम एवं पता विक्रम मुखर्जी, उम्र करीब-22 वर्ष, पिता-विष्णु मुखर्जी, निवासी-गोपालपुर, थाना-कांडी, जिला-मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) बताया। उसके कब्जे के तीनों थैलों को विधिवत चेक करने पर भारी मात्रा में जीवित 33 अदद राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ 5 तीतर एवं 2 हरियल कबूतर पक्षी बरामद हुए।
सभी बरामद जीवित पक्षियों को विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए जप्त करते हुए वन्य जीव तस्कर विक्रम मुखर्जी को भी गिरफ्तारी नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं समस्त आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जप्त जीवित पक्षियों एवं वन्य जीव तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग डेहरी को सुपुर्द किया गया।