नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। अरवल-बिहारशरीफ दो लेन की सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की मंजूरी मिल गई है। 91.60 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर कुल 3328.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नई योजना के तहत सड़क में कई जगह बायपास भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। अरवल से बिहार शरीफ तक की मौजूदा सड़क 89 किमी लंबी है। लेकिन फोर लेन के नए एलाइनमेंट में सड़क की लंबाई बढ़कर 91.60 किमी हो जाएगी। इसका कारण यह है कि रास्ते में जाम और भीड़भाड़ से बचने के लिए 5 जगह बायपास बनाए जाएंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) गया प्रमंडल के सहायक अभियंता के मुताबिक, इस सड़क के फोर लेन बनने से जहानाबाद, अरवल और नालंदा जिले के लोगों को सीधा फायदा होगा। अभी जहां 91 किमी की दूरी तय करने में 4 घंटे से ज्यादा लगते हैं, वहीं नई सड़क बनने के बाद यह सफर डेढ़ से दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही उद्योग-धंधों को भी गति मिलेगी। बताया जाता है कि यह सड़क सिर्फ बिहार को ही नहीं, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल से जोड़ने का भी मजबूत माध्यम बनेगी।
डीपीआर के अनुसार, जाम की समस्या को दूर करने के लिए कुल 5 बायपास बनाए जाएंगे— अरवल जिले में होंगी 3 बायपास जिनमें – जलपुरा मोड़ – 2.20 किमी, इमामगंज – 3.30 किमी एवं किंजर – 3.15 किमी। वहीं जहानाबाद जिले में भी होगा 2 बायपास जिसमें पहला बायपास – बभना पशु हाट के पास – 6.94 किमी एवं दूसरा कनौदी रेल ओवरब्रिज से धामापुर गांव तक, जो पुनः पुराने एनएच-33 से जुड़ेगा।