नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आरा। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर की बड़ी उपलब्धि शनिवार को मिली है। विभाग ने एक ट्रक से भारी मात्रा में 2889 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब की किमत करीब 35 लाख के आसपास है। गिरफ्तार फरुखाबाद (यूपी) जिला अंतर्गत मोरापुर थाना क्षेत्र के मनोहर नगर निवासी काशी राम के पुत्र प्रमोद कुमार है।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर, (आरा) को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगंढ से एक ट्रक में सड़े-गले शब्जी (फुलगोभी, पत्तगोभी एवं मटर) के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा है। तभी आरा में पकड़ा गया। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर-पटना फोरलेन के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास एक आयशर कंम्पनी का ट्रक आते ही पुलिस ने रोका। जब ट्रक का तलाशी लिया गया उसमें रखे 180, 375 व 750 एमएल के 8676 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। विभाग ने ट्रक और शराब को जब्त कर दिया। एफआईआर दर्ज कर तस्कर को जेल भेजा।
छापेमारी दल में अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव व रवि कुमार समेत गृहरक्षक व सैप बल थे।