सीएस ने किया नवजात बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज जिला मुख्यालय औरंगाबाद के दानी बिगहा आंगनवाड़ी केन्द्र पर सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रविभूषण श्रीवास्तव और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथिलेश कुमार सिंह ने नवजात बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ श्याम कुमार अपने ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर राजेश कुमार सिन्हा के साथ-साथ पूरे दल-बल के साथ सक्रिय भूमिका में उपस्थित थे।
सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 3,94,739 बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए घर-घर दल- 940, ट्रांजिट दल 800, मोबाइल दल- 24, एकल दल- 15, पर्यवेक्षक- 346, सब डिपो- 89 कार्य कर रही है।
इस अवसर पर यूनिसेफ के एसएमसी नैयारूल आजम, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डाॅक्टर नकीब अपने फिल्ड वॉलिंटियर नितेन्द्र मिश्रा के साथ और यूएनडीपी के वीसीसीएम अरसी अली मौजूद थे।
वहीं मदनपुर प्रखंड के उतरी उमगा के महादलित बस्ती बाहर दोकरी में डाॅक्टर आयुष्मान के द्वारा नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान महादलित बस्ती में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, ब्लाॅक मोबिलाइजेशन को-ऑडीनेटर दीपक कुमार सिन्हा और पोलियो की पर्सन बृजनंदन सिंह सभी महादलित परिवार के बच्चों को मोबलाईज कर पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग प्रदान कर रहे थे। इस दौरान एएनएम पूजा कुमारी और अर्चना कुमारी ने महादलित बस्ती सभी 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य किया।
इस अवसर पर आशा फैस्लिटेटर कुसुम लता, आंगनवाड़ी सेविका शान्ति देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रामजनम पासवान, आयुष कुमार और गौतम कुमार उपस्थित रहे।