सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए किया गया 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औरंगाबाद जिले में रविवार की सुबह 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा आयोजित यह मैराथन दौड़ कार्यक्रम शहर के गेट स्कूल मैदान से शुरू हुई और रमेश चौक, ओवरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, दानी बिगहा होते हुए वापस मैदान में ही आकर दौड़ समाप्त हुई। इसमें सैकड़ो की संख्या में युवक एवं युवतियां शामिल हुई। मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद अम्बरीष राहुल, एसडीपीओ–1 संजय कुमार पांडेय, डीएसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, एएसपी अभियान व डीएफओ रूचि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि औरंगाबाद शहर से एनएच–19 और एनएच–139 गुजरी है जिसके कारण जिले भर में लगातार सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं। इसी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था ताकि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और सुरक्षित तरीके से अपना वाहन चलाएं। उन्होंने बताया कि इस मैराथन दौड़ का संकल्प सुरक्षित चलना और सुरक्षित पहुंचना था अर्थात जो लोग अपने घर से वाहन के द्वारा निकलते हैं वह सुरक्षित निकले और वापस सुरक्षित अपने घर पहुंचे क्योंकि उनके परिवार वाले उनका इंतजार करते रहते हैं।
डीएसपी ट्रैफिक मनोज कुमार ने बताया कि इस दौड़ में पुरुष वर्ग से डेहरी के महेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान, अभिषेक कुमार तिवारी ने द्वितीय स्थान एवं पिपरडीह के अभिषेक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग से गंगटी पावरग्रिड की तन्नु सिंह ने प्रथम स्थान, गोडतारा ओबरा की शीलू सिंह ने द्वितीय स्थान एवं झिकटिया औरंगाबाद की अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिकारियों ने प्रथम को 5000, द्वितीय को 3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी को 2000 रूपये का चेक और मोमेंटो दिया। उन्होंने बताया कि इस दौड़ से पहले प्रतिभागियों को जुंबा डांस एक्सरसाइज के माध्यम से वार्म अप कराया गया ताकि लोग आसानी से दौड़ में शामिल हो सके। इसके लिए पटना से जुंबा डांस एक्सरसाइज की एक्सपर्ट चुमकी दास अपनी टीम के साथ आई थी।
इस मौके पर सतीश सिंह, नीलमणि कुमार, अमिताभ सिंह, रविशंकर कुमार, एसबीआई के अधिकारी आदि मौजूद रहे।