सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए किया गया 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से औरंगाबाद जिले में रविवार की सुबह 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया गया। औरंगाबाद पुलिस के द्वारा आयोजित यह मैराथन दौड़ कार्यक्रम शहर के गेट स्कूल मैदान से शुरू हुई और रमेश चौक, ओवरब्रिज, महाराणा प्रताप चौक, दानी बिगहा होते हुए वापस मैदान में ही आकर दौड़ समाप्त हुई। इसमें सैकड़ो की संख्या में युवक एवं युवतियां शामिल हुई। मैराथन दौड़ को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद अम्बरीष राहुल, एसडीपीओ–1 संजय कुमार पांडेय, डीएसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, एएसपी अभियान व डीएफओ रूचि सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सतीश सिंह, नीलमणि कुमार, अमिताभ सिंह, रविशंकर कुमार, एसबीआई के अधिकारी आदि मौजूद रहे।