नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में महज 5 लाख का डिमांड पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने 6 माह के अंदर प्रताड़ित कर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया। यह आरोप मृतका के परिजन नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बगसंडा गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर लगाया है। मृतका की मां पिंकी देवी ने कहा कि मेरी पुत्री तनु कुमारी का विवाह प्रिंस कुमार पिता विद्याभूषण सिंह ग्राम बनार धान्य चंद्रदीप जिला जमुई से 23 दिसंबर 2023 को हुई थी। जिसमें हमलोग ने 20 लाख (90 ग्राम) सोने का आभूषण दिया था।
उन्होंने बताया कि शादी के छह महीने बाद ही मेरी पुत्री के साथ मारपीट होने लगी। लड़के पक्ष के सदस्यों ने बताया कि रांची में जमीन खरीदना है जिसके लिए हमें और पांच लाख रुपए चाहिए। तब मैं अपने संबंधी से तत्काल 50 हजार रुपए कर्ज लेकर उन्हें नगद दिया।
पीड़ित के पिता ने कहा कि पांच मार्च को पता चला कि मेरी पुत्री तनु कुमारी को उसके ससुराल वाले प्रिंस कुमार, सास सुनीता देवी, ससुर विद्याभूषण सिंह, देवर मनीष कुमार और नीतीश कुमार दोनों बनार थाना चंद्रदीप जिला जमुई ने गला दबाकर हत्या कर दिया है। हमने तुरंत इसकी सूचना थाना को दिया जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इन सभी पांचों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।