नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा/कोईलवर। बक्सर-पटना फोरलेन के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर के समीप एक सफारी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब संग एक फर्जी दारोगा व शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर रवि किसन है। वह सारण जिला के जलालपुर निवासी पशुपतिनाथ का पुत्र है। वह दारोगा के वर्दी में तस्करी करते पकड़ाया है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश को गुप्त सूचना मिली एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश के बलिया से बिहार में पटना की ओर लाया जा रहा है। अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित गई। टीम शनिवार को बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर पुल के पास कार के टोह में खड़े हो गये। उसी दौरान जब एक सफारी कार को आये देखा गया। टीम ने रोकने की कोशिश की। तो कार में बैठे चालक जो की दारोगा की वर्दी में बैठा था। उसने गाड़ी रोकने से इंकार कर दिया तथा काफी तेजी से गाड़ी को लेकर भागाने लगा। कार संतुलन में नहीं रहने के कारण आगे सड़क के डिवाईडर से टकरा गई। टीम ने जब दारोगा को कार में बैठा देखा तो सकते में पड़ गये। पूछा साहब आप कहा से आ रहे है। आपका पहचान क्या है। फर्जी दारोगा ने कड़क कर आईकार्ड दिखाया। टीम के सदस्य सैल्यूट मारने लगे।
उत्पाद विभाग की टीम ने कार का जांच करने लगे। सफारी कार के जांच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब देख सबके सब हैरान हो गये। कार में ट्राली बैग में विभिन्न प्रकार के शराब बरामद हुए। वाहन के चालक व फर्जी दारोगा का वर्दी पहने शराब तस्कर को पकड़कर जेल भेज दिया। तलाशी के दौरान ब्लैक डॉग व्हिस्की 180 एमएल का 12 पीस, आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्की 180 एमएल का 66 पीस, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 750 एमएल का 26 पीस, पाइपर्स व्हिस्की 750 एमएल का 06 पीस, एंटीक्वीटी व्हिस्की 750 एमएल का 06 पीस, रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल का 59 पीस, रॉयल स्टेज बैरल सेलेक्ट व्हिस्की 750 एमएल का 14 पीस एवं किंगफ़िशर बियर 500 एमएल का 121 पीस बरामद किया गया। जो कुल 1010 पीस में 283.790 लीटर है। शराब को उत्तर प्रदेश के बलिया से पटना ले जाना था।
छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र व रवि कुमार के साथ साथ सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।