नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद जिला के नेतृत्व में जिले के प्रसिद्ध छठ मेला देव में आज से शुरू हो रहे चार दिवसीय कार्तिक छठ महोत्सव में श्रीनिवास कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड के नेतृत्व में 525 स्काउट गाइड सेवा शिविर के लिए देव पहुंच चुके हैं। यह सभी स्काउट गाइड पूरे मेला क्षेत्र में एक तरफ रास्ता नियंत्रण, मंदिर प्रांगण में तथा गर्भ गृह में सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो। साथ ही भूले भटके को उचित स्थल पर पहुंचाना तथा चोर पॉकेट मार से श्रद्धालुओं को सुरक्षा देना सबों का प्रमुख कार्य होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम कुमार, लव कुमार, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शत्रुंजय कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार, शिल्पा कुमारी, खुशी कुमारी, स्मृति कुमारी, अंशु कुमारी, आयुष कुमार, अभय कुमार, प्रियंका कुमारी आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।