नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर। भोजपुर जिले में आगामी 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा तय है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बिहिया और जगदीशपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वे गत 16 फरवरी को जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री बिहिया चौरस्ता स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से जगदीशपुर नगर के नया टोला पहुंचेंगे। नया टोला स्थित बस पड़ाव मैदान में मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, आम महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
इस दौरान वे विभिन्न योजनाओं के लाभांवित करने संबंधी जानकारी भी साझा करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सवारथ साहू उच्च विद्यालय के शारदा ब्रजराज खेल मैदान पहुंचेंगे। यहाँ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और योजनाओं के फायदों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम के बाद वे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। सोमवार को जदयू एमएलसी श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने वाटरप्रूफ पंडाल, कुर्सी, फैन, कूलर और हेलीपैड निर्माण सहित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी श्री राज ने बिहिया जिओ पेट्रोल पंप, बिहिया रेलवे ओवरब्रिज, जगदीशपुर खेल मैदान और बस पड़ाव मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। जदयू एमएलसी ने मीडिया से बातचीत में कार्यक्रम की पूरी जानकारी साझा की।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रांति कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर, थानाध्यक्ष राजीव रंजन, जदयू एमएलसी प्रतिनिधि संजय यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साह सहित कई लोग मौजूद रहे।