नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। एसडीओ मनोज कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी गुरु हांसदा एवं नगर पर्षद के सिटी मैनेजर विनय प्रकाश के नेतृत्व में शहर में लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक दुकानों की जांच की गई। चाइनीज पटाखे की बिक्री नहीं होगी. केवल ग्रीन पटाखा ही बेचना है। पटाखा दुकानदारों को कहा गया कि पटाखा बिक्री के लाइसेंस प्रदान करने के लिए डीएम द्वारा एसडीओ को प्राधिकृत किया गया है. पटाखा की बिक्री के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु 600 रुपए का चालान ट्रेजरी में जमा करके विहित प्रपत्र में एसडीओ को आवेदन करना है।
दुकानदारों की सुविधा के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि वह अनुमंडल नजारत में जाकर निर्धारित राशि जमा करके रसीद लें और विभिन्न प्रपत्र में आवेदन जमा करें. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पटाखा का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. इसके बाद ही संबंधित दुकानदार सिर्फ ग्रीन पटाखा की बिक्री कर सकेंगे. साथ ही उन्हें यह भी हिदायत दी गई की निर्धारित प्रोटोकॉल का हर हालत में पालन करना है।
अग्निशमन यंत्र, पानी एवं पर्याप्त मात्रा में बालू दुकानों पर होना चाहिए. पटाखा बिक्री के लिए दिए गए लाइसेंस के सभी शर्तों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. सिटी मैनेजर ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक दुकानदारों को इसके बारे में बताते हुए उन्हें संबंधित प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया और अनुमंडल कार्यालय जाने के लिए कहा गया।