रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज पुलिस ने बलात्कार के मुख्य दो आरोपी को बिते रात्रि गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रफीगंज प्रखंड की एक युवती ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें गया जिला के कोंच थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र संटू कुमार, माता विमली देवी, पिता मुन्ना पासवान एवं इसके भाई मंटू पासवान को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मेरी बहन का देवर संटू कुमार से मेरी बातचीत होती थी। वह मुझे शादी करने का हमेशा भरोसा देता था। एक जून 2024 को संटू कुमार मेरे घर रात्रि के समय आया तथा मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद मुझे बहला फुसलाकर सूरत लेकर गया और बोला कि हमलोग मंदिर में शादी करेंगे। यहां मुझे करीब 10 दिनों तक हेवडा भवन सोनी पार्क के पास रखा तथा यहां भी कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
यह बात जब इसके परिवार में पता चला तो परिवार के लोग लड़का को बार-बार बोलने लगे कि तुम बिना दहेज के शादी नहीं करोगे। इसके बाद संटू भी अपने घर परिवार के दबाव में आ गया और 10 जून 2024 को ट्रेन से मुझे मुगलसराय छोड़कर भाग गया जिसके बाद मैं अकेले ट्रेन से रफीगंज अपने घर आ गई। मैंने सब बात अपने घर परिवार को बताई तो मेरे परिवार वालों द्वारा बार-बार संटू कुमार एवं इसके परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। परंतु यह लोग शादी करने को लेकर तैयार नहीं हुए और मेरे परिवार वालों को गाली गलौज एवं धमकाने भी लगे।
इस संबंध में शुक्रवार की सुबह प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कांड संख्या 267/ 24 दर्ज कर बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी संटु पासवान एवं मुन्ना पासवान को घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर, एसआई कविता कुमारी, एसआई महेश पासवान, एसआई वर्षा कुमारी, गया जिला के कोंच थानाध्यक्ष कृपानाथ सिंह सहित अन्य शामिल थे।