ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन के जिला स्तरीय इकाई का गठन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर के कर्मा रोड चित्रगुप्त सभागार में रविवार को बीपीएससी चयनित विद्यालय अध्यापकों का संगठन ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में जिला स्तरीय इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल बिहार टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह थे। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर रोहतास जिला के शिक्षक दुर्गेश चंद्रा तथा सह चुनाव पर्यवेक्षक दीपक कुमार चौधरी के देखरेख में संगठन का चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ।
इसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कटैया देव के शिक्षक विवेक कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष, कन्या इंटर विद्यालय अंबा के शिक्षक डॉ दानिश इकबाल को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय नबीनगर रोड के शिक्षक अभय कुमार को जिला सचिव, प्रमोद कुमार रवि को उप सचिव, रामाशीष कुमार को कोषाध्यक्ष, विशाल कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की शिक्षिका रजिया कमर को जिला प्रवक्ता, पूजा कुमारी को जिला उप सचिव, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेयाप गोह के शिक्षक सनोज सागर को जिला संयोजक, पूजा कुमारी को जिला सहसचिव तथा निभा सिन्हा को सह जिला संयोजक निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला के शिक्षकों ने आप सभी को बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ अपना नेता चुना है। उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करना आपका दायित्व है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के पास मजबूती के साथ रखा जाएगा तथा उसका निवारण कराया जाएगा। सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप वेतनमान प्राप्त करना हमारा पहला उद्देश्य है।
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु पाठक ने किया। अतिथियों का स्वागत शिक्षक बसंत कुमार दुबे ने किया।