नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। शेरघाटी में लगभग 80 फीट का रावण का पुतला जलाया गया। शहर के ऐतिहासिक रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में स्थानीय विधायिका मंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव, शेरघाटी नगर परिषद प्रतिनिधि पवन किशोर सिंह, एसडीओ सारा अशरफ, एएसपी शैलेंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत कबूतर उड़ाकर किया। इससे पहले राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुंभकरण आदि की झांकियां शहर में निकाली गई।
विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी को चप्पे-चप्पे पर लगा दिया गया था। सीसीटीवी कैमरा के अलावा ड्रोन के माध्यम से भी लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी। शेरघाटी नगर परिषद की ओर से शहर के रिंग रोड के चारों ओर एवं मुख्य मार्ग पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था की गई थी। रावण वध कमेटी की ओर से बेहतर व्यवस्था किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान जयंत सिंह, प्रमोद वर्मा, दीनानाथ पांडे, राम लखन पासवान, अजीत सिंह, पशुपतिनाथ पाठक समेत कई लोग उपस्थित रहे।