हाई स्कूल बसडीहा कला में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जीविका सदर औरंगाबाद द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को नियोजन और स्वरोजगार के उद्वेश्य से +2 हाई स्कूल मैदान बसडीहा कला में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पवन कुमार, निर्देशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान राज कुमार, विकास पदाधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रधानाचार्य मध्य विद्यालय कौशल किशोर, प्रबंधक वित्त पवन कुमार सिंह, प्रबंधक मानव संसाधन युवराज कुमार, प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रुतिकांत पाठक और हरियाली संकुल स्तरीय संघ के अध्यक्षा प्रतिमा देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, मित्रा,नभारतीय जीवन बीमा, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट प्रा लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर्स प्रा लिमिटेड, आगिले सिक्योरिटी फोर्स लिमिटेड, याज़की इंडिया प्रा लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, 2050 हेल्थ केयर, डीसी टेक्सटाइल, जेट एक्वा प्रा लिमिटेड, क्यूस क्रॉप, आमधाने, महावीर कंस्ट्रक्शन एंड ग्लोरियस सिक्योरिटी, 2कॉम कंसल्टेंसी, टाटा इलेक्ट्रिक सहित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आदि कंपनियों ने भाग लिया। मेले में कुल 849 युवाओं ने भाग लिया जिसमें 87 युवाओं का कंपनियों द्वारा चयन कर नियुक्ति पत्र दिया गया। शेष आवेदकों की दूसरे चरण के चयन प्रक्रिया हेतु चयन किया गया। स्वरोजगार हेतु कुल 175 दीदियों और युवाओं से आवेदन प्राप्त हुआ।

रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 18 से 45 वर्ष के युवा अपने आधार कार्ड और शैक्षणिक योग्यता के छायाप्रति के साथ अपना निबंधन करा रोजगार के लिए आवेदन दे सकते है। जिला परियोजना प्रबंधक ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर रोजगार मेले से लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं का निबंधक और नियोजन पूर्णतः नि:शुल्क है। किसी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना है।
मंच का संचालन प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता और सामुदायिक समन्वयक उपेंद्र कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय समन्वयक चंदा कुमारी ने किया। इस अवसर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ काजल रानी, कार्यालय सहायक अजीत कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक रजनीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक पप्पू कुमार, रविंद्र कुमार, रूमा वर्मा, विनीता कुमारी, रंजू कुमारी, रोजगार साधनसेवी सलोनी कुमारी, संजय कुमार, अटल बिहारी और राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।