नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। लोक आस्था का महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन सभी छठवर्तियों ने आस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस बीच मसौढ़ी के मणिचक धाम पर विहंगम दृश्य देखने को मिला जहां आस्था का जनसैलाब उमड पडा। बताया जाता है कि मसौढ़ी का मणिचक धाम कई मायनो में ऐतिहासिक और मन्नते पूरा करने वाला सूर्य मंदिर धाम है, जहां प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने और चैत महीने में होने वाला छठ को लेकर हजारों हजार की संख्या में लोग छठ व्रत करने आते हैं।
ऐसे में चैती छठ को लेकर हजारों की संख्या में छात्रव्रति छठ कर रहे हैं, पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 80 छठ घाट चिन्हित किए गए हैं, जहां 13 घाट संवेदनशील बनाया गया है। मसौढ़ी में मणीचक, धनरूआ में बरनी, पुनपुन में पुनपुन घाट पर हजारों की संख्या में भीड़ रही। मणिचक घाट पर श्री विष्णु और मंदिर कमेटी के सभी वालंटियर सदस्य गण मुस्तैद दिखे।
अनुमंडल प्रशासन भी मुस्तैद रही, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव नवल भारती, एसडीएम अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव एवं बीडीओ प्रभाकर कुमार अंचल अधिकारी प्रभात रंजन, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, डॉ राम जयपाल, डॉ सुधीर,अभय कुमार सिन्हा, रामदेव चौधरी, श्वेता कुमारी, रामाधार प्रसाद यादव, चांदनी कुमारी, अनिता कुमारी, रवि रंजन कुमार, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।