नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और यूपी की तर्ज पर बिहार में अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करने की मांग पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने की हैं। आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद ने बताया कि जिले में अपराधी पुलिस के बनाये क्राइम कंट्रोल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दिन हो या रात अपराधियों का राज इन दिनों कायम है। पुलिस का इन्हें जरा भी खौफ नहीं। हाल के दिनों में घटी तमाम तरह की घटनाएं इस बात की गवाह है। हाल के दिनों में घटित घटनाओं को लेकर उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि रविवार को मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशा मोड़ पर सढ़ैल गांव निवासी बस कंडक्टर मंजय सिंह की पीट-पीट कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गईं। वहीं नवीनगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह एवं बेल गांव निवासी प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गई जिसमें स्पीडी ट्रायल कर दोषियों के खिलाफ सख़्त से सख्त सजा हो। उन्होंने कहा कि इन तीनों घटनाओं पर कोई गंभीर कारण नहीं दिखता हैं, मामूली बात को लेकर इन व्यक्तियों की हत्या करना सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए योगी मॉडल लागू करने की ज़रूरत है। यूपी में बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। बिहार में भी हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में क़ानून व्यवस्था को सुधारने का काम कर रहे हैं। बिहार में भी ‘बुलडोजर मॉडल’ की ज़रूरत है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हम तो भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता हैं। पार्टी ने अगर चाहा, तो जरूर चुनाव लडूंगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रामेश्वर बैठा, रामबिलास सिंह एवं विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद रहे।