नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया है। जिले के नगर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में जुआ खेलने के दौरान यह घटना हुई है।
चाकूबाजी में घायल युवक की पहचान मिर्जापुर मोहल्ले के निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल रौशन कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जख्मी युवक द्वारा बताया गया कि मिर्जापुर मोहल्ले के अर्जुन चौधरी का पुत्र गुड्डू चौधरी और सुनील चौधरी द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. चाकूबाजी में घायल युवक का आपराधिक इतिहास रहा है।
जख्मी रौशन कुमार उर्फ बिल्ला एक महीना पहले ही जेल से बाहर आया है. पूर्व में हथियार और डकैती के मामले में पुलिस ने जेल भेजा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और जुआ खेला जाता है. पुलिस को जानकारी के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। फिलहाल नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।