नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया है। कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों एवं तस्करों के धर दबोचने हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मनोहरपुर में एक व्यक्ति शराब के नशे में अवैध हथियार दिखाकर लोगों को धमका रहा है।
सूचना के आधार पर जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राम ईश्वर कुमार उर्फ गया यादव पिता स्व.सुरेंद्र यादव ग्राम मनोहरपुर थाना कोंच के रूप में हुई। तलाशी के क्रम में उसके घर के छत पर कद्दू के लत्ती में छुपा कर रखा हुआ एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या 521/24 दर्ज कर आर्म्स एक्ट एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।