नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के ओल्ड जीटी रोड पर जुगनू ज्वेलर्स के समीप ए.आर गारमेंट्स का उद्घाटन तहरा खातून ऑनर ए.आर गारमेंट्स ने किया। इस दौरान काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित हुए। यहां दुकान में लगी कपड़े, बच्चों का ड्रेस की क्वालिटी देखकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। किफायती दाम पर अच्छी क्वालिटी में एक छत के नीचे बहुत अच्छा मिश्रण ए.आर गारमेंट्स के द्वारा खोला गया है।
प्रोपाइटर नेशात साहब ने कहा कि हर त्योहार में बेस्ट क्वालिटी, बेस्ट प्राइज रख कर लोगों के बीच ए. आर गारमेंट्स आया है। कम पैसे में अच्छे से अच्छा सुविधा लोगों तक पहुंचने के लिए यह ए.आर गारमेंट्स की शुरुआत है।
इस मौके पर अंजार हुसैन, सैयद आबिद हुसैन, सैयद गुलाम रब्बानी, सलीम साहब, गालीब सुजा, मजहर भाई, मुन्ना साहब, अफताब राणा, सोनू भाई, सालीम जफर, अली साहब, वसीम अकरम, शमशेर भाई, फैजान, कलीम साहब, डाक निरीक्षक दीपक कुमार, डाकपाल बैद्यनाथ प्रसाद, वार्ड पार्षद सिकंदर हयात, वार्ड पार्षद शकील अहमद, आमिर बशीर, बलिराम रजक, परवेज आलम, गुफरान अनवर, दुर्गा प्रसाद, प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार, रंजय कुमार, अनिल कुमार, महेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, अनुज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए।