डेहरी-ऑन-सोन। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म संख्या दो पर एक व्यक्ति गिर गया। जिसके कारण व्यक्ति के सिर में काफी चोट लग गई और रक्त स्राव होने लगा। यह देख ड्यूटी में तैनात आरक्षी अमित कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी अनुग्रह नारायण रोड स्टाफ के साथ प्राथमिक उपचार के लिए PHC जम्होर में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किये जाने के उपरांत उक्त व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार होने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम रणधीर कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता लल्लन शर्मा, ग्राम गोविंद, थाना मेहंदिया, जिला अरवल बताया। घायल व्यक्ति द्वारा तत्काल अपने मित्र प्रभात कुमार को मोबाइल पर सूचना दी गई।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट निरीक्षक राम बिलास राम ने बताया कि सूचना उपरांत उनके मित्र अन्य परिजन के साथ PHC जमहोर आए और आरपीएफ को धन्यवाद दिये। परिजन द्वारा पीड़ित रणधीर कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए।