नारदीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा जिले के बभनौली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उसी गांव के कारु चौहान का पुत्र सिकन्दर चौहान के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभ चिंतकों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट कर सांत्वना देने में लगे रहे।
जानकारी के अनुसार बभनौली निवासी सिकन्दर चौहान अपने घर में समरसेबुल का तार जोड़ रहा था, तभी बिजली प्रभावित तार के सम्पर्क में आ गया। घटना खबर मिलते ही स्वजन व आसपास के लोग दौड़े और इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल नवादा लेकर गए। जहां कार्यरत चिकित्सक ने जांचोपरांत सिकन्दर को मृत घोषित कर दिया।