नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गड़हनी/भोजपुर। बगवां के विशाल होटल के पास आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर एक ट्रक के चपेट में आने से युवक का मौके पर मौत हो गया। मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हा गांव निवासी ग़ांधी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार बताया जा रहा हैं। घटना बुधवार के दोपहर की हैं, घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा मुआवजा को ले सड़क जाम कर हो-हंगामा करने लगे। घटना पर गड़हनी एडिशनल एसएचओ कुमार गौरव, बीडीओ अर्चना कुमारी, प्रखंड प्रमुख बिनोद सिंह व जिला परिषद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने पहुँच कर जाम छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नही थे। ग्रामीण तत्काल मुआवजा की मांग रहे थे।
अंत में प्रमुख, बीडीओ व जिला परिषद प्रतिनिधि ने समझा बुझाकर जाम छोड़वाया। बताया जा रहा है कि मृतक मोटरसाइकिल से गड़हनी बाजार जा रहा था। मौत की खबर सुनते ही परिवार व गांव में सनाटा फैल गया और लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। वही पति के मौत की खबर सुनते ही पत्नी शारदा देवी का रो रो कर बुरा हाल था। बच्चे व परिवार सदमे में मौन बैठे थे। मृतक के दो लड़का 10 वर्ष के प्रिंस कुमार, 8 वर्ष के अभिराज कुमार व 6 वर्ष की खुशी कुमारी है। मृतक ट्रक पर खलासी का काम व घर पर किसानी करता था जिससे इनका घर परिवार चलता था। अब पति के मौत से घर कौन चलाएगा व बच्चे को कौन पालेगा, इसकी चिंता कर पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था।