नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। मंगलवार की अहले सुबह गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैथी-बेनी गांव के पश्चिम दिशा स्थित आहर से बुलेट बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह ग्रामीण शौच करने आहर की तरफ गए थें। पास में ही एक आहर में एक बुलेट बाइक के साथ युवक का शव पड़ा हुआ देखा जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सुचना पर पहुँची गोह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर परिजनों को सौंप दी है। वहीं घटनास्थल स्थल पर पहुँचकर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की है।
उन्होंने बताया कि मौत किस वजह से हुई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक बाहर में रहकर वाहन चलाकर जिवन यापन करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। इधर मृतक की पत्नी कृंता देवी व दो पुत्र, एक पुत्री का रो रोकर बूरा हाल हो गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।