नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। पोल के अर्थिंग से सटकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के मायापुर गांव की है। मृतक के पहचान गंगादयाल यादव के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। करंट लगने के दौरान लोगों ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक घर के बाहर पोल के समिप मवेशी बांध रहा था। उसी दौरान पोल के अर्थींग में करंट प्रवाहित हो रहा था जिसके संपर्क में आने से वह घायल हो गया है। आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही ओबरा थाना के एसआई अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के परिवार में पत्नी मधु देवी, तीन बेटी स्वीटी कुमारी, सृष्टि कुमारी व एक वर्षीय दृष्टि कुमारी शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार अत्यंत ही गरीब है। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लोगों ने बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण पोल के अर्थिंग में करंट प्रभावित हो रहा था।