नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कौआकोल। नवादा जिले के उपरैली मंझिला गांव से दक्षिण सोईया तालाब में नहाने के दरम्यान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपरैली मंझिला गांव निवासी परमानन्द मांझी के 32 वर्षीय पुत्र दयानन्द मांझी शुक्रवार की शाम तालाब में नहाने गए। जिसके बाद वे गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह उनका लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा।
इधर घटना पर दुःख जताते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने मृतक के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें अपने स्तर से दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान किया। वहीं बीडीओ एवं सीओ से बात कर शीघ्र ही आपदा एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग किया है।