औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दोस्तों के साथ पार्टी करने गए एक युवक के मौत का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान बेटे को अंदरूनी चोट लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि कई लोग इस घटना में जख्मी हो गए हैं। घटना झारखंड के हरिहरगंज बाजार की हैं, जहां एक होटल के समीप घटना घटी है। मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है। इस घटना में शिशु कुमार, पप्पू तिवारी, निखिल कुमार, सोनम कुमार समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हरिहरगंज थाना की पुलिस को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। एंबुलेंस से शव लाने के दौरान एक युवक बाइक से पीछे पिछे आ रहा था तभी रिसियप बाजार के समीप अनियंत्रित होकर गिर गया और घायल हो गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा। घटना को लेकर परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग है।
हरिहरगंज थानाध्यक्ष के अनुसार यह हत्या नहीं दुर्घटना है, दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। युवक के क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।