नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आहर में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के पीछे आहर की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मनिका टोले रघुनी बिगहा निवासी सुंदर भुइयां के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि वो घर से आधार कार्ड सुधरवाने की बात कहकर मदनपुर निकले थे। तभी उनलोगों को मौत की सूचना मिली। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि आहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव है। सूचना मिलते ही एसआई चंदन कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि आशंका है कि शौच करने के दौरान अनियंत्रित होकर बुजुर्ग व्यक्ति गहरे पानी में जा गिरे होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गई। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।