नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेखपुरा। अपहृत छात्र को शेखपुरा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही इस घटना में शामिल रहे एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कसार थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी विद्यानन्द चौहान ने शेखपुरा थाना में आवेदन दिया था कि उनका पुत्र अमित कुमार शहर के वाईपास स्थित मेहूंस मोड़ जाने के लिए निकला था, लेकिन अब तक वापस घर नहीं लौटा है। उसे आशंका जाहिर किया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है।
अपहृत के पिता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, कुमारी शुभम सिन्हा एवं डीआईयू टीम के सहयोग से एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी के क्रम में अपहृत अमित कुमार को रसलपुर गांव के बहियार से बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता मेहुस थाना अंतर्गत मुबारकपुर चितौड़ा निवासी पप्पू प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही मौके से पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है।