पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में अभया ब्रिगेड बच्चों से हुआ रूबरू
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बच्चियों एवं महिलाओं के विरुद्ध अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी, छींटाकसी, चेन स्नैचिंग आदि अपराधों पर कड़े नकेल कसने हेतु नगर थाने में गठित अभया ब्रिगेड की टीम लीडर सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों के साथ एक घंटे का गंभीर सेशन किया।
महिला सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बच्चियों एवं शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि वह सदैव निडर एवं अभय रहें। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर एवं टॉल फ्री नंबर 112 बच्चियों से साझा कर कहा कि स्कूल आने जाने के रास्ते में किसी चौक चौराहे एवं चाय आदि की दुकानों से यदि मनचले एवं शोहदे छींटाकशी, फब्तियां या छेड़खानी का प्रयास करें तत्काल शिक्षकों की मदद से अभया ब्रिगेड को सूचित करें। इसमें सहयोग करें एवं महिलाओं बच्चियों को समाज में भयमुक्त करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अपने अनुसंधान में बहुत ही मित्रतापूर्ण दृष्टिकोण रखती हैं। उनसे डरे नहीं सहयोग करें। चौबीस गुना सात पुलिस आवाम की सुरक्षा में तत्पर रहती है। स्कूलों के आसपास मनचलों एवं शोहदों की समस्या रहती है लेकिन अभया ब्रिगेड की सक्रियता से काफी हद तक समस्याएं कम हुई है। आईपीसी 2023 की धाराएं ऐसी हरकतों के लिए दंडात्मक प्रावधान करती है। प्राचार्य ने जिला पुलिस के प्रति आभार जताया और कहा कि विद्यालय परिवार ब्रिगेड को भरपूर सहयोग करेगी।