नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज अभिलाषा शर्मा के द्वारा औरंगाबाद की नई जिला पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुलभ एवं प्रभावी रूप से जनता के बीच उपस्थित रहेगा तथा जन-समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले के लिए संचालित सभी महत्त्वपूर्ण योजनाओं एवं परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने की दिशा में सतत मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि जनता को शीघ्रातिशीघ्र उनका लाभ प्राप्त हो सके। जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जिले में सुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।