नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। ग्राम बरूना में गांव के निकट नीलगाय को गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष गुफरान अली एवं फॉरेस्टर दिलीप कुमार, पीटीसी राकेश राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।
ग्रामीण अरुण कुमार, शुभक शर्मा, नवल किशोर शर्मा, अंजनी शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, उज्ज्वल शर्मा, राम उदित शर्मा, विनय शर्मा, बिट्टू शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सिहुली गांव के युवक बंदूक एवं चाकू लेकर आए एक नीलगाय को गोली मारी जिसका सिर एवं पैर खेत में छोड़कर निकल गए, उसी बीच कुछ देर बाद सभी युवक पुनः गांव के पास आकर दूसरे जानवर पर गोली चला दिया। जानवर गांव के निकट खेत में गिरा, जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया।
इस घटना का वीडियो बना रहे दीपक शर्मा को पटककर बंदूक सटा दिया तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर मोबाइल बरामद करने के लिए दबाव बनाया। सूचना हंगामा बढ़ता देख एसडीपीओ 2 अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष द्वारा छीने गए मोबाइल को बरामद कर डीएसपी के समक्ष सभी ग्रामीणों के बीच दिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी।