नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पलामू। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यात्री बस एवं ट्रक में भीषण टक्कर हुई जिसमें ट्रक ड्राइवर समेत 3 की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार जेपीएस नामक यात्री बस पलामू के डालटनगंज से रांची जा रही थी. इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. धुंध के कारण यह दुर्घटना हुई है।
शोर सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है. कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मृतकों की संख्या 3 बताई जा रही है, लेकिन अधिकृत रूप से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है।