जन सरोकार से जुड़ी खबरों को मिलेगी प्राथमिकता : कमल किशोर
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार एवं झारखंड के प्रमुख दैनिक नवबिहार टाइम्स ने सटीक, सही, निष्पक्ष एवं तेज रिपोर्टिंग को और अधिक मजबूत करने तथा जन सरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यह निर्णय औरंगाबाद के बियाडा सेंटर स्थित नवबिहार टाइम्स परिसर में आयोजित नबिटा के बिहार एवं झारखंड के संपादकीय टीम तथा संवाददाताओं की बैठक में लिया गया। बैठक में बिहार एवं झारखंड के सभी ब्यूरो चीफ, वरिष्ठ संवाददाता एवं जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, पत्रकारिता की गुणवत्ता में सुधार तथा पाठकों के विश्वास को और सुदृढ़ करना था।
बैठक को संबोधित करते हुए नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर ने कहा कि निष्पक्ष, तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता ही किसी भी समाचार पत्र की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि संवाददाता जमीनी हकीकत पर आधारित खबरें लिखें और आम जनता की समस्याओं, सामाजिक सरोकार, विकास कार्यों तथा सकारात्मक पहलों को प्रमुखता दें। संपादक ने यह भी कहा कि खबरों में सत्यता, संतुलन और भाषा की शुद्धता के साथ-साथ समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। बदलते डिजिटल दौर में पाठकों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं, ऐसे में तेज और विश्वसनीय समाचार प्रस्तुत करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बैठक में वर्षभर की कार्ययोजना, संवाददाताओं की भूमिका, खबरों की प्रस्तुति एवं विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को संपादक के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी पत्रकारों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष के अवसर पर उपहार, डायरी एवं कैलेंडर भेंट कर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
मौके पर संपादकीय सलाहकार प्रेमेंद्र कुमार मिश्र, उप संपादक अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप संपादक मुकेश कुमार सिंह, पत्रकार सूरज कुमार, पूर्णानन्द उपाध्यक्ष, अनिल कुमार, रंजन कुमार, बोकारो के संपादक मनोज विशाल, प्रबंधन टीम के दीनदयाल शर्मा, अमित अमन, संयुक्त प्रबंध निदेशक कौशतुभ किशोर, पटना कार्यालय के मदन कुमार, सुबोध शंकर, नवादा के पंकज कुमार सिन्हा, बिहारशरीफ के राजीव कुमार, रोहतास के मदन कुमार, हजारीबाग के नवीन सिन्हा, विज्ञापन के मुख्य प्रबंधक अटल कुमार सिंह, मदन श्रीवास्तव, प्रभंजन मिश्रा के अलावा विभिन्न जिलों के संवाददाताओं ने भाग लिया।