औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया जिसमें उसका सिर फट गया है। इस संबंध में कर्मा रोड निवासी जयकुमार सिंह के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है।
इसमें उसने कहा है कि बुधवार को ब्लॉक मोड स्थित रोटरी क्लब के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक थी। बैठक समाप्त होने के बाद जब मैं वहां से निकल कर अपने घर जाने लगा तभी सत्येन्द्र नगर निवासी बबलू कुमार ब्लॉक मोड़ के पास ही लोहे का रॉड से मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमें मेरा सिर फट गया और मैं बेहोश हो गया।
इसके बाद अभाविप के अन्य सदस्यों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मेरा इलाज किया गया। जब मैं होश में आया तो देखा कि मेरे गले का चैन और पॉकेट से पैसा गायब है जो बबलू के द्वारा निकाल लिया गया है। ऐसे में अध्यक्ष ने नगर थाना अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।