नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बेगूसराय। बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी का निरीक्षण करने शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के सभी कमरे, शौचालय, पेयजल आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कई कमरे में बल्ब के अभाव में अंधेरा रहने, पर्याप्त मात्रा में पंखा नहीं रहने तथा अधिकतर पंखे को बंद रहने, एक कमरे में भारी मात्रा में पुराने किताब रखे रहने तथा कई कमरे में कबाड़ रखे रहने पर विद्यालय के एचएम अनिल कुमार राय को फटकार लगाई तथा जल्द से जल्द इसमें सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आपको विद्यालय में टेंट व जेनरेटर लगवाने के लिए समय व पैसा है, लेकिन बल्ब लगाने के लिए नहीं है, टेंट व जेनरेटर नहीं रहेगा तो कोई समस्याएं नहीं होगी, लेकिन बल्ब नहीं रहेगा तो दिक्कत होगी।
अपर मुख्य सचिव श्री सिद्धार्थ ने जब विद्यालय में मौजूद बच्चों के अभिभावकों से विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानना चाहा तो महिलाओं ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने, विद्यालय में शिक्षकों की कमी रहने, सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने, खाना नहीं मिलने व विद्यालय आने के दौरान रास्ता का अभाव रहने समेत कई अन्य समस्याएं सुनाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कमरे में जाकर बच्चों से भी बात किये। उन्होंने उसी परिसर के समीप मौजूद उच्य माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान एचएम बेनुजा कुमारी को विद्यालय के कमरे में लगे बोर्ड को ऊंचा रहने पर इसे और नीचे करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों की मांग पर सीओ को विद्यालय के लिए खेल मैदान व चहार दिवारी का निर्माण करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, बरौनी सीओ सुरजकांत, बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता देवी, बरौनी नगर परिषद के वार्ड पार्षद खुशबू कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, अरुण गांधी, राम नरेश सिंह, पपरौर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार राय, पूर्व विधायक ललन कुंवर, कृष्ण नंदन सिंह, पंसस जितेंद्र कुमार, विक्की पासवान, ग्रामीण चौधरी सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।