नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आदित्य विजन औरंगाबाद में आज AI टेक्नोलॉजी वाली फ्रिज और वाशिंग मशीन की लांचिंग की गई। इसके स्टोर मैनेजर वेंकटेश कुमार सिंह और वर्ष 2023 में हुए लक्की ड्रा के कार विजेता शहर के नावाडीह निवासी मो करार ने रिबन एवं केक काट कर मशीन की लांचिंग की।
इस दौरान स्टोर मैनेजर ने बताया कि आदित्य विजन में आज एलजी कंपनी का साइड बाई साइड फ्रिज और आईएफबी कंपनी का वाशिंग मशीन एवं ड्रायर मशीन की लांचिंग की गई है। यह मशीन AI टेक्नोलॉजी वाली है जो ग्राहकों को तुरंत पसंद आ जाएगी। इन दोनों मशीनों में बहुत सारी सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आदित्य विजन के द्वारा हर वर्ष लकी ड्रा के माध्यम से यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को बहुत सारे इनाम दिए जाते हैं। वर्ष 2024 में 15 करोड़ का इनाम रखा गया है। इसमें तीन सपनों का घर, 155 कर और 1101 बाइक शामिल है।
कार विजेता मो करार ने बताया कि मैने आदित्य विजन से वर्ष 2023 में खरीदारी की थी और मुझे यहां हुए लकी ड्रा के माध्यम से एक ऑल्टो कार जीतने का मौका मिला था। ऐसे में उन्होंने औरंगाबाद जिलेवासियों को आदित्य विजन से खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। मो करार ने कहा कि यहां ग्राहकों को उचित मूल्य पर क्वालिटी के साथ सामान दी जाती है। वहीं यहां की सर्विस भी काफी बेहतर है।
इस मौके पर असिस्टेंट मैनेजर दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।