नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित हाटी गांव में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए 20 से अधिक मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी संभावित विरोध को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर न्यायालय ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया। इसी आदेश के आलोक में प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीओ ने बताया कि सरकारी जमीन की पहले नापी कर सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन लोगों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के मकान तोड़े गए हैं, उन्हें सरकार द्वारा वैकल्पिक भूमि की बंदोबस्ती की जा रही है ताकि वे फिर से अपना घर बना सकें।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने कुछ मकान भी गिरा दिए गए, जिससे प्रभावित परिवारों में आक्रोश है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और इस ठंड में उनके पास सिर छुपाने की भी जगह नहीं है। इस मामले में एसडीओ ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और इसके लिए सीओ (अंचल अधिकारी) को जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।