नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर से सटे मुफ्फसिल थाना के सामने साइकिल फैक्ट्री के समीप करीब 50 लाख रूपये का देशी-विदेशी शराब व स्प्रीट उत्पाद विभाग द्वारा विनष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर किया गया जिसका पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी की गई। यह शराब कुछ दिन पहले उत्पाद विभाग और पुलिस थाना ने जब्त किया था जिसे जेसीबी मशीन से शराब की बोतलों को रौंद का नष्ट कर दिया गया। इसके बाद खोदे गए गड्ढे में डिस्पोज कर दिया गया। इस दौरान ध्यान रखा गया कि शराब का एक भी बोतल विनष्ट होने से बच न जाए।
उत्पाद विभाग के निरीक्षक चंदन कुमार ने कहा कि प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आज करीब 12000 लीटर शराब विनष्ट किया गया है जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये के आसपास होगी। इसमें सदर अनुमंडल के सभी थाना जिसमें अंबा का 4400 लीटर विदेशी शराब, कुटुंबा का 3900 लीटर स्प्रीट, सदर मध निषेध थाना का करीब 3000 लीटर सहित अन्य थानों का शराब विनष्ट किया गया।
उन्होंने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है। शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। शराबबंदी और शराब विनिष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा।