शेरघाटी में निकाला गया आक्रोश मार्च, हज़ारो व्यवसाई हुए शामिल
शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर शेरघाटी शहर के व्यवसाइयो ने शनिवार को अपनी-अपने दुकान बंद रखकर विरोध मार्च निकाला। मालूम हो कि शेरघाटी के मुख्य बाजार रमना मोड़ के निकट शुक्रवार को कपूर ट्रेडर्स तेल मिल में हथियारलेस अपराधियों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की डकैती की थी। उसी का आक्रोश जताते हुए शेरघाटी शहर के व्यवसाईयों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन किशोर ने बताया कि शेरघाटी में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से शहर के लोग काफी भयभीत हैं। पुलिस लाचार दिख रही है जिससे लोगों का सड़क पर घूमना भी काफी मुश्किल हो गया है। इसी को लेकर हमसब का मांग है कि शहर में दो अलग-अलग जगह पर पुलिस ओपी की स्थापना की जाए जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जाए।
आक्रोश मार्च की शुरुआत शहर के जेपी चौक से किया गया और लोग अपने-अपने हाथों में काला पट्टी लगाकर विरोध किया है। शहर के जेपी चौक से होते हुए मुख्य मार्ग से थाना गेट के पास जाकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर मांग किया है। इस दौरान शेरघाटी डीएसपी के खिलाफ हाथो में तख्ती लेकर लोगो ने विरोध जताया।
इस मौके पर शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, संतोष गुप्ता, जयंत कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, संतोष गुप्ता, दीनानाथ पांडे, प्रमोद वर्मा, राजेश सिंह, रामबदन सिंह, आबिद इमाम, मोहम्मद अबरार, अमित अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, टना अग्रवाल, मनोज अग्रवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।