रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद के कोटवारा गांव आंगनबाड़ी के समीप खेत मे खाद छिटने के क्रम में करंट लगने से कोटवारा गांव निवासी 65 वर्षीय भुनेश्वर विश्कर्मा की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि घर से सुबह 10 बजे खाना खाकर खेत मे खाद छिटने गए थे। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया क्योंकि तार काफी नीचे एवं जर्जर स्थिति में था। साथ ही सरकार से मुआवजा की मांग किया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह, थानाध्यक्ष गुफरान अली दलबल के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।